Breaking News in Primes

वन भूमियों के पास अवेध खनन कर बनाई जा रही ईट 

0 122

वन भूमियों के पास अवेध खनन कर बनाई जा रही ईट

सामान्य वन मंडल ओबेदुल्लागंज

के अंतर्गत आने वाली रेंज चिकलोद के सिंहपुर इमलिया में वन भूमि के पास अवैध खनन जोरो पर चल रहा है।इस और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं है।वन भूमि पर अवेध कब्जा कर यह कार्य खुलेआम जारी है।वही खुदाई भी जोरो पर चल रही है। बड़ी मात्रा में खुदाई कर यह कार्य किया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के कारण खुलेआम संचालित हो रहा है।जिसके लिए मुंह मांगी मुराद पूरी की जाती है।इसके बाद ही यह कार्य संचालित हो रहे है।

जेसीबी से हो रही ईट बनाने के लिए खुदाई

जिस प्रकार जेसीबी से अवैध खनन कर मिट्टी निकली जा रही है।यह कोई एक जगह नही हो रहा है।कई स्थानों पर जेसीबी से मिट्टी निकाल कर यह कार्य खुलेआम किया जा रहा है। जिसमे जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत दिखाई नजर आ रही है। जानकारो की माने तो वन भूमि में लगातार खुदाई की जा रही है।ओर यह कार्य बड़े जोर शोर से किया जाता है।रुकने की जगह यह कार्य दिन व दिन लगातार बड़ता जा रहा है।भूमि की खुदाई कर अगले साल फिर आगे की मिट्टी की खुदाई कर दी जाती है।जिससे लगातार अवेध खनन जारी रहता है।जिसे रोकने वाला कोई भी अधिकारी दिखाई नजर नहीं आता है।अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेते है ।

वही स्थानीय रहवासियों ने बताया की अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही अवेध खुदाई

आपको बता दे की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेने वाले वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में दिखाई नजर आती है।नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया की लगातार वन भूमि की खुदाई कर ईट बनाने का काम खुलेआम जारी है।ओर यह कार्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ही संभव है।वन विभाग के अधिकारी यदि जांच करेंगे तो जहां जहा खुदाई हो रही है।वह भूमि वन विभाग की ही निकलेगी।

इनका कहना है

आपके द्वारा जो भूमि बताई जा रही है।वो वन भूमि नहीं है।हमारे द्वारा जीपीएस सिस्टम से नपती करके देखी गई है।यह वन भूमि नहीं है। जहां पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है।

उवेद खान

नाकेदार सिंहपुर इमलिया

चिकलोद रेंज में वनों में लगातार अवेध कटाई अवैध खनन व वन भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले सामने आ रहे है। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए

सिद्धू कहार

 

मंडीदीप निवासी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!