शिवरीनारायण के सब्जी मंडी के पास पसरी गंदगी से लोग परेशान
शिवरीनारायण:-नगर की सब्जी मंडी में इस समय नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इससे रहवासी तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्ड न 9 पर स्थित सब्जी मंडी परिसर में स्वच्छता कहीं नहीं दिखाई दे रही है। प्रतिदिन सब्जी मंडी में सुबह लहसुन, प्याज सहित अन्य सब्जियों की नीलामी होती है। नीलामी के बाद यहां पर कचरा मंडी परिसर के आस पास में फैल जाता है। यहां पर सफाई कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं। इसके अलावा आलू प्याज एवं सब्जियों के सढ़ने से तेज दुर्गंध भी आती है। किसान अशोक कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में बाहर से आने वाले किसानों के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है। यहां पर न नालियां है और न ही सार्वजनिक शौचालय है सब्जी मंडी के पास पूरी तरह से गंदगी फैली पड़ी हुई हैं। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यहां पर बदबू के कारण चंद मिनिट रुकना भी दूभर हो जाता है। आने वाले दिनों में बारिश के पानी से गंदगी और फैलेगी जिससे कई प्रकार के बीमारी भी उत्पन्न हो सकते है। वार्ड के लोग समस्या को लेकर कई बार सब्जी व्यापारी नपा के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी मंडी के पास गंदगी को तुरन्त प्रभाव से हटाई जाये ताकि लोगो को आने जाने में असुविधा ना हो।