श्रमिक संघ इंटक द्वारा नगर में निशुल्क एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
श्रमिक संघ इंटक द्वारा नगर में निशुल्क एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल : श्रमिक संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल श्रमिको के हितों के साथ साथ सदैव नगरवासियों के स्वास्थ, शिक्षा, खेल एवं पर्यावरण के दिशा में भी मुखर होकर विभिन्न आयोजन करते आ रही है। जिससे पूर्व में भी नगरवासी लाभान्वित होते रहे है। इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए अब श्रमिक संघ इंटक ने 12 जून से नगर में निशुल्क 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया है। जिसमे एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा बीआईओपी विद्यालय किरंदुल में 12 जून से 19 जून तक एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय पद्धति से विभिन्न बीमारियों का ईलाज निशुल्क किया जाएगा। इस शिविर के शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाइक, कार्मिक प्रमुख बी के माधव, आर्सेलर मित्तल कंपनी के महाप्रबंधक वाई राघवेलु ,सिविल प्रमुख टी रामनाथ, श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु, सचिव राजेश संधू , कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा, एनएमडीसी एसटी एससी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बी एल तारम, परियोजना विद्यालय के प्राचार्य अरुमोय विश्वास, इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए के सिंह ने भारत माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित पश्चात पुष्प अर्पित कर किया गया। जोधपुर से आये डॉ. वी आर चौधरी ने सभी अतिथियों को एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय चिकित्सा प्रणाली द्वारा किस तरह ईलाज किया जाता है और इससे किस तरह रोगी को आराम मिलता है विस्तार से बताया। इस शिविर से लाभ लेने के लिए पहले ही दिन 250 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया।