जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जनसहभागिता से की जा रही है जल स्त्रोतों की सफाई
औबेदुल्लागंज में प्राचीन बावड़ी को जल संग्रहण हेतु बनाया उपयोगी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन12 जून 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विशेष पहल पर जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रदेश भर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान का रायसेन जिले में भी प्रभावी संचालन हो रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में जिले के ग्रामों तथा निकायों में कुएं तालाब बावड़ी, पोखर नदी आदि जल स्त्रोतों को उपयोगी बनाने हेतु जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही जल स्त्रोतों के किनारे पौधरोपण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को औबेदुल्लागंज नगर के वार्ड क्रमांक-07 स्थित पुरानी बावड़ी को जल संग्रहण हेतु उपयोगी बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों तथा नागरिकों द्वारा श्रमदान कर बावड़ी की सफाई की गई तथा बावड़ी में जमा गाद-मिट्टी को निकाला गया। सभी के द्वारा जल संरक्षण तथा पौधरोपण करने का संकल्प भी लिया गया। इसी प्रकार सांची नगर में मदकलां तालाब की जनसहभागिता से सफाई की गई जिससे कि बारिश का अधिक से अधिक पानी तालाब में एकत्रित हो सके।