Breaking News in Primes

जनपद सीईओ ने किया ग्राम पंचायत कुसमुसी का निरीक्षण।

0 89

लोकेशन

सुरजपुर छत्तीसगढ़

संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

जनपद सीईओ ने किया ग्राम पंचायत कुसमुसी का निरीक्षण।

 

जांच में मिला गंभीर अनियमितता, संधारित दस्तावेजों को किया जप्त।

 

सूरजपुर। भैयाथान जनपद सीईओ विनय गुप्ता मंगलवार को ग्राम पंचायत कुसमुसी पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य सहित लाभार्थी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। वहीं पंचायत भवन में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुये शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किये। जनपद सीईओ के द्वारा पंचायत में संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया गया जिसमें गंभीर अनियमितता पाया गया। बिना प्रस्ताव पारित किए ही खेल सामग्री के नाम पर हजारों रुपये आहरण करना पाया गया, वर्ष 2020-21 में निर्माण किये गये कार्यों का आज तक सीसी जारी नही किया गया है, हैंडपंप सुधार के नाम पर हजारों रूपये आहरण कर लिया गया है वहीं 15 वां वित्त योजना में किये गये कार्यों का एमबी भी प्रस्तुत नही किया गया, जांच के दौरान कई वर्षों का रिकार्ड संधारण होना नही पाया गया , वहीं सादे बिल वाऊचर भी जप्त किये गये हैं जिसे लेकर सीईओ ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुये सचिव को जमकर फटकार लगाई और कहा कि जो बिल वाऊचर दुकानदारों के पास होता है वह ग्राम पंचायत के रिकार्ड में क्या कर रहे हैं । सीईओ श्री गुप्ता ने शासकीय राशि मे हुये दुरुपयोग व कार्यों में किये गये अनियमितता को ध्यान में रखते हुये पंचायत में संधारित सभी दस्तावेजों को जप्त कर लिया है और उपस्थित लोगों को विधिवत जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। अब जप्त किये गये दस्तावेजों का विधिवत जांच होता है या फिर मामले को रफादफा कर दिया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!