Breaking News in Primes

मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यालय में मनाया गया जश्न

0 102

मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यालय में मनाया गया जश्न………………*

*भारत माता के जयघोष के लगाये नारे कार्यकर्ताओं को बांटी गयी मिठाईयां………………………..*

मण्डलाः- भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी एवं मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर श्री मोदी के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर जश्न व हर्ष से भरा आयोजन कर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी सर्वप्रथम भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया एवं भारत माता की जयघोष के नारे लगाये गये। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना देश के करोड़ों नागरिकों का सपना था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मिले जनादेश के प्रति प्रदेशवासियों एवं मण्डला लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे तो निश्चित ही तेज गति के साथ संपूर्ण भारत देश का विकास होगा और देशवासियों का हर सपना पूरा होगा उन्होंने मण्डला जिले के सभी मतदाताओं एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला मंत्री सुश्री शशि पटेल, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, नगरअध्यक्ष अनुराग चौरसिया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सूर्यकांत जंघेला, महामंत्री सुदीप ब्रजपुरिया, दिनेश चौधरी, अभिषेक बिलैया, अजीत जैन, विनय मिश्रा, प्रवीर तिवारी,संजय गुप्ता, अभिषेक राय, द्रोपती यादव, मोंटी मलिक,प्रहलाद सोनी, अंकित ज्योतिषी, सर्वज्ञ सोनी, हबीब गौरी, संदीप बरमैया, कोमल कछवाहा, ओमकार रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

*राजेंद्र श्रीवास*

*प्राइम टीवी न्यूज़ मंडला*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!