Breaking News in Primes

अधर में लटका राम वन गमन पथ परिपथ प्रोजेक्ट, शिवरीनारायण नगर में हो रहे कार्य बीते कई महीनों से ठप 

0 102

अधर में लटका राम वन गमन पथ परिपथ प्रोजेक्ट, शिवरीनारायण नगर में हो रहे कार्य बीते कई महीनों से ठप

 

शिवरीनारायण:- राम वन गमन परिपथ का काम नगर में बीते कई महीनो से ठप पड़ा हुआ है नगर के नटराज चौक के पास का स्वागत द्वारा पर किसी भी प्रकार से कार्य नही हो रहा है वही उस रास्ते से लोगो का आना जाना काफी मुश्किल से हो पा रहा है क्योंकि वहा पर स्वागत द्वारा के लिए लोहे की रोड से चहली बनाया गया है जो बीते कई महीनो से जस के तस पड़ा हुआ हुआ वहा से गुजरने वाले राहगीर भी अधूरे काम से काफी परेशान है। वही मेला ग्राउंड में खुले छत के नीचे पड़ी है गुमटियां वही सभी गुमटियां कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। प्रदेश में जिन स्थानों से भगवान राम गुजरे, उन जगहों को विकसित करने राज्य सरकार ने राम वन गमन परिपथ योजना शुरू की थी। इस योजना में शिवरीनारायण नगर को भी शामिल किया गया था। प्रथम चरण में कैफेटेरिया, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, सुलभ शौचालय, बावाघाट का सौन्दर्यीकरण व भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर में दीप ज्योति स्तंम्भ निर्माण, प्रवेश द्वार में फॉल सीलिंग, बड़े मंदिर परिसर में लाल पत्थर लगाने व दीवारों में पेंटिंग सहित पूरे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का काम किया गया। जिसका लोकार्पण 10 अप्रैल 2022 को राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता व राम वन गमन परिपथ के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया था।

 

कबाड़ में तब्दील हो रही गुमटियां, आवंटन नहीं

 

पर्यटन विभाग द्वारा महानदी के किनारे चौपाटी के पास लगाने के लिए लोगों को आवंटित करने लोहे, टीन व लकड़ी से निर्मित 8 नग गुमटियां बनवाई गई हैं। जो 10 अप्रैल के पहले से मेला ग्राउंड में पड़ी हैं। सारी गुमटियां खुली छत के नीचे में पड़े-पड़े सड़ रही हैं, लेकिन आज तक उनका आवंटन लोगों को नहीं किया जा सका है।

 

महानदी किनारे बन रहा रिवर पाइंट भी अधूरा

 

चौपाटी के पास महानदी किनारे बन रहे रिवर व्यू पॉइंट भी अधूरे पड़े हैं। शबरी पुल के पास भगवान राम की प्रतिमा तो लग गई है, लेकिन भव्य प्रवेश द्वार व सौंदर्यीकरण का काम अधूरा पड़ा है। नटराज चौक के पास बन रहे प्रवेश द्वार का काम अधूरा पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!