29 कमल के फूलों की माला मोदी जी को पहनाएंगे -शिवराज सिंह चौहान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। मध्य प्रदेश शासन के पूरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन विदिशा संसदीय सीट से 8 लाख 17 हजार 479 मतों से चुनाव जीत गए। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद प्रेस को बताया कि आदरणीय श्री मोदी जी पर जनता ने जो विश्वास प्रकट किया है। उसके लिए हम आभारी हैं। इतनी बड़ी जीत पर विकसित भारत बनेगा। हम मध्य प्रदेश में 29 सीटें जीते 29 कमल के फूलों की माला मध्य प्रदेश से मोदी जी गले में डालेंगे। प्रदेश नेतृत्व को बधाई देता हूं, कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और जनता का आभार प्रकट करता हूं। इतना विराट आशीर्वाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मोदी को दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा को मिले 283388 वोट
विदिशा लोकसभा से बीजेपी के शिवराजसिंह 8,17, 479 वोट से जीते, बीजेपी को 11, 10,864 कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को 2,83,388 वोट मिले । 76 % वोट मिले भाजपा को ।