Breaking News in Primes

रेत का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा मची हड़कंप

0 382

रेत का परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा मची हड़कंप, डॉ मोहन सरकार के एक्शन मोड़ के बाद जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। रेत माफिया और खनिज माफिया के खिलाफ प्रदेश की डॉक्टर मोहन सरकार एक्शन मोड पर है सरकार के 70 रवैया के बाद जिला प्रशासन रायसेन द्वारा रेट माफिया की घर पकड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस सिलसिले में उदयपुर स्थानीय प्रशासन द्वारा के चौहान रेत घाट से आवेश रूप से रेत का परिवहन करते हुए अधिकार में चार ट्रैक्टर ट्रालियों को धरपकड़ की। उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी प्रस्तावित है ।जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला प्रशासन की कार्यवाही से रेत माफियाओं में फिलहाल अफरातफरी मची है। रायसेन जिले के उदयपुरा की केतोघान रेत खदान पर जिला प्रशासन ने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर ट्रालियों को किया जब्त। दरअसल

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने की ये कार्यवाही ।लेकिन इस कार्यवाही में शामिल नहीं रहा खनिज विभाग।और इस कार्यवाही के बाद रेत माफियायो में मचा हड़कंप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!