Breaking News in Primes

अवैध शराब बिक्री को लेकर धामनोद सहित आसपास के तीन भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने धामनोद थाने पर दिया ज्ञापन 

0 431

अवैध शराब बिक्री को लेकर धामनोद सहित आसपास के तीन भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने धामनोद थाने पर दिया ज्ञापन

 

रिपोर्टर:- विकास शर्मा

 

विओ -रविवार को दोपहर 12:00 बजे धामनोद, गुजरी एवं धरमपुरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र जायसवाल, राकेश पटेल कमलेश मानवे ,हूकुम वसुनिया , रविराज वर्मा, महेन्द्र ने धामनोद थाने पर जाकर पूरे धरमपुरी तहसील क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री लेकर आवेदन दिया हमारे द्वारा भी यह खबर लगातार प्रमुखता से चलाई जा रही है कि क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है व जिम्मेदार अधिकारी आंखे बंद कर बैठे है प्रतिबन्धित क्षेत्र नर्मदा पट्टी में यह अवैध शराब कुछ अधिक है बिक रही है। वही क्षेत्र में आय दिन रात के अंधेरे में होटल ढाबा व किराना की छोटी-छोटी दुकानों पर धड़ल्ले से अवेध शराब की बिक्री हो रही है वही शराब ठेकेदार द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य में शराब बेचने को लेकर धामनोद थाने पर आवेदन दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!