जय भारत मंच ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन में किया जागरूकता कार्यक्रम
सीधी । जय भारत मंच सी आई बी के सैयुक्त तत्वाधान में सीधी जिले के रामपुर नैकिन में सुशासन व भारतीय नागरिकता संशोधन क़ानून सीएए जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य वक्ता सी.आई.बी. संरक्षक व पूर्व DGP , सुशासन व CAA प्रभारी गृह मंत्रालय भारत सरकार डा० एस.के. शुक्ला आईपीएस एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डा० रामलला शुक्ला प्राचार्य टीआरएस कॉलेज रिवा सीआईबी सचिव श्री पुष्प राज तिवारी जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डाला और जनजागरुकता पर पुष्पराज तिवारी ने कहा कि निर्भीकता से अत्याचार शोषण आधिकारिक वर्गो के भ्रष्टाचार पर मुखर होकर विरोध करने की जरूरत है।
इस अवसर पर जिले भर से प्रबुद्ध जन समलित हुए उपस्थित जनों में काफी उत्साह देखा गया। देश हित में किए गए सराहनीय कार्यक्रम के लिए सीआईबी परिवार के तरफ़ से गजेंद्र सिंह ,अनुराग शुक्ला ,संतोष द्रिवेदी,अंकित शुक्ला ,जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया ।