Breaking News in Primes

पिछले साल मई माह के पहले आठ दिन में हुई थी 22 लाख यूनिट खपत

0 151

पिछले साल मई माह के पहले आठ दिन में हुई थी 22 लाख यूनिट खपत

बिजली आपूर्ति ने तोड़े रेकार्ड:

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

आठ दिन में 37 लाख यूनिट की हुई खपत

एक्सपर्ट व्यू

लोड बढ़ने से बिजली सप्लाई के उपकरणों में लग रही आग,दिन में कई बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही

 

रायसेन।प्रचंड गर्मी के मौसम में मांग बढ़ने से फीडर हुआ ओवर लोड, बिजली कंपनी ने दूसरे फीडर में डायवर्ट किया है बिजली लोड।बी ते वर्ष हो सकता है की मई के महीने में बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई हो। इससे पंखे कूलर एसी का उपयोग कम हुआ हो। इससे मई 2023 में बिजली की खपत मई 24 के आठ दिन की तुलना में कम हो। एक वर्ष में नए घरेलु और व्यावसायिक उपभोक्ता भी बढ़े हैं। एसी का प्रयोग भी घरों में बढ़ा है। खपत बढ़ने का यह भी एक बड़ा कारण है।घनश्याम सराठे सेवानिवृत्त डीजीएम रायसेन

भीषण गर्मी ने इस साल मई माह में बिजली आपूर्ति के सारे रेकार्ड तोड़ दिए। मई के शुरुआती आठ दिन में 37 लाख यूनिट बिजली की खपत हो गई। जबकि पिछले वर्ष मई के शुरुआती आठ दिन में कुल 22 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी।

अचानक बिजली खपत बढी

अचानक बिजली खपत बढ़ने से बिजली कंपनी की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं और फीडर के ओवर लोड होने से उपकरण में आग लगने और खराब होने की समस्या आने लगी है। इस कारण दिन में कई बार ट्रिपिंग हो रही है तो कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल भी हो रही है। रविवार को दिन के समय बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे। बिजली कंपनी ने ट्रिपिंग रोकने के लिए रविवार को एक फीडर का आधा लोड दूसरे फीडर में डायवर्ट किया। जिसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।

इस साल बिजली की मांग में रेकार्ड उछाल आया है। पिछले साल मई के पहले आठ दिनों के दौरान शहर में 26 लाख यूनिट खपत हुई थी। इस साल 37 लाख खपत हो गई, जो कि पिछले साल की तुलना में 11 लाख यूनिट से ज्यादा है। लोड बढ़ने के कारण रायसेन फीडर में समस्या आई थी। जिसका आधा लोड गोपाल पुर बिजली फीडर पर रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!