Breaking News in Primes

कल से भरे जाएंगे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा नामांकन पर्चा शुक्रवार को दाखिल करेंगे

0 276

विदिशा लोकसभा चुनाव:कल से भरे जाएंगे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा नामांकन पर्चा शुक्रवार को दाखिल करेंगे

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।लोकसभा चुनाव मिशन 2024 का बिगुल बज चुका है। लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र जमा करने और प्रचार प्रसार और आम सभाओं का दौर चल रहा है विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है ।वहीं कांग्रेस से दो बार के सांसद प्रताप भानु शर्मा को टिकट दिया गया है ।लोकसभा चुनाव को लेकर 12 अप्रैल शुक्रवार से नामांकन पर्चा जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा उम्मीदवार रिटर्निंग आफिसर व कलेक्टर अरविंद दुबे के समक्ष चुनावी पर्चा दाखिल करेंगे।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी शअरविंद दुबे ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की तैयारियों का लिया जायजा

विदिशा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल से लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 कार्यक्रम अनुसार संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा के निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल शुक्रवार को सुबह11 बजे से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।लोकसभा संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय रायसेन में प्राप्त किए जाएंगे। कलेक्टर एवं रिर्टनिंग अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई तैयारियों का जायजा लिया गया।

संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा के निर्वाचन के लिए नाम निर्वाचन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के निर्वाचन के लिए मतदान 7 मई 2024 को होगा। मतगणना 4 जून को की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आरओ कक्ष में अभ्यर्थी सहित 5 व्यक्ति ही कर सकेंगे प्रवेश

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचने वाले अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी। 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने अथवा दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे नामांकन फार्म जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आरओ कक्ष में आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है।जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। इनको एक साथ या पृथक से जमा किया जा सकता है। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्रॉफी भी कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!