Breaking News in Primes

विशेष अभियान चलाकर किरंदुल पुलिस ने फरार वारंटी शेख सलीम उर्फ संटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 497

विशेष अभियान चलाकर किरंदुल पुलिस ने फरार वारंटी शेख सलीम उर्फ संटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत लगे आचार संहिता के दौरान प्रत्येक जिले में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी की तामीली एवं धर – पकड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले में भी पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना अंतर्गत क्षेत्र में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत थाना किरंदुल के फरार गिरफ्तारी वारंटी शेख सलीम उर्फ संटी को किरंदुल पुलिस ने विशेष अभियान चला कर गिरफ्तार किया। जिस पर किरंदुल थाने में कई अपराध दर्ज थे। जिसमें पहला अपराध क्रमांक 107/2022 धारा 379, 34 भादवि, दूसरा अपराध क्रमांक 5/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 56/2023 धारा 457, 380, 511, 34 भादवि है। लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी शेख सलीम पिता शेख सत्तार उम्र 22 वर्ष, धर्मपुर कैंप, थाना किरंदुल को किरंदुल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर दिनांक 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। तथा उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।माननीय न्यायालय द्वारा उक्त गिरफ्तारी वारंटी का जेल वारंट जारी करने पर, उसे जिला जेल दंतेवाड़ा में दाखिल कराया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, प्रधान आरक्षक देव कुमार गौर, प्रधान आरक्षक मंगू ताती, आरक्षक प्रदीप मिंज, डी एस एफ आरक्षक निलधर कर्मा की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!