प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे बुरहानपुर
*नागोनी फल्या में भाजपा की बैठक*
बुरहानपुर. सोमवार को इच्छापुर ग्राम पंचायत के नागोनी फल्या में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा जिला महामंत्री चिंतामन महाजन ग्रामीण कार्यकर्ताओं से मिले। ग्रामीणों ने इच्छापुर से नागोनी तक रोड निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा- बारिश में यहां का आवागमन बंद हो जाता है। यहां प्राथमिक स्कूल है। माध्यमिक स्कूल की जरूरत है। सामुदायिक भवन की जरूरत है। महामंत्री चिंतामन महाजन ने आश्वस्त किया कि उनकी यह मांग वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाएगी। जिला स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इन दौरान तान्हाजी हरि, राजू गोयकर, सोपान गनपत अटवाड़े, दिगम्बर भाई सहित अन्य उपस्थित रहे।