Breaking News in Primes

विवाद: सीएमएचओ और प्रसूति विभाग के महिला डॉक्टरों के बीच हुई तीखी कहासुनी

0 282

विवाद: सीएमएचओ और प्रसूति विभाग के महिला डॉक्टरों के बीच हुई तीखी कहासुनी

कलेक्टर तक पहुंचा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

मामला,अस्पताल केओटी में जाले देखकर सफाई करवाने की हिदायत दी तो डॉक्टर हुए नाराज

।रायसेन।

 

निरीक्षण को पहुंचे थे सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री

दोपहर लगभग 12 बजे निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान प्रसूता ओटी में उन्हें जाले लटकते नजर आए। जिस पर उन्होंने संबंधित डॉ. ज्योत्सना भीमटे को सख्त लहजे में समझाइश दी और आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद डॉ. ज्योत्सना भीमटे, डॉ. सुनीता अतुलकर डॉ. दीपक गुप्ता सहित अन्य महिला चिकित्सक सिविल सर्जनडॉ अनिल ओढ़ के कक्ष में पहुंचे। जहां सीएमएचओ तथा सीएस डॉ. अनिल ओड के साथ जमकर बहस की। इसके बाद बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी डॉक्टर एकत्र होकर कलेक्टर अरविंद दुबे से शिकायत करने चली गईं। जहां कलेक्टर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की।

दरअसल जिला अस्पताल में प्रसूति कराने आने वाली महिलाओं के ऑपरेशन रूम में जाले नजर आने, अस्पताल के ड्यूटी समय में काम पूरा करने व अस्पताल में रहने को कहना सीएमएचओ के लिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!