Video News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान, मैं आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा की सेवा करता रहूंगा
लोग पूछते थे नागपुर वाला छिंदवाड़ा। आज छाती ठोक कर बोले मैं आप छिंदवाड़ा से हैं
मेरा नाम किसी रेत से नहीं जुड़ा, किसी शराब से नहीं जुड़ा, किसी ठेकेदार से नहीं जुड़ा इसके आप सब गवाह हैं
छिंदवाड़ा/चौरई । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हालत लगातार पतली होती जा रही है, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे मध्य प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट जहां पर भाजपा कई वर्षों से आज तक कब्जा नहीं कर पाई है पूरी ताकत से भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा के किले को ढहने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस को इस सीट पर जीवित रखने के लिए प्रयास हो रहे हैं । जिसको लेकर क्षेत्र में लगातार निरंतर दौरे कर रहे हैं । जहा गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के लिए चौरई विधानसभा के ग्राम गुमतरा में जनसभा को संबोधित किया, जहा पर कमलनाथ ने कहा कि रोजगार मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। जो बच्चे सिर्फ सातवीं आठवीं तक पढ़े हैं उनके लिए भी मैंने रोजगार की व्यवस्था की है। मैंने स्किल डेवलपमेंट सेंटर और ड्राइविंग लर्निंग सेंटर खुलवाएं ताकि कम शिक्षित बच्चे भी ट्रेनिंग हासिल कर सकें और रोजगार प्राप्त करें। चुनाव के बाद आप लोग जाकर ट्रेनिंग सेंटर देखिएगा। अपने और आसपास के बच्चों को वहां पढ़ने भेजिए। यह बच्चे आज बाहर जाकर 60-70000 रुपए महीने कमाते हैं 30-40000 परिवार को भेजते हैं इससे गांव की आर्थिक गतिविधि चलती है। मैं छिंदवाड़ा में 6000 किलोमीटर ग्रामीण सड़के बनाई। हाईवे बनाए। सड़कों से आवागमन तो बेहतर हुआ लेकिन साथ ही स्थानीय लोगों को सड़क निर्माण के लिए रोजगार भी मिला। मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने पहली किस्त में छिंदवाड़ा के 80000 किसानों का कर्ज माफ किया। मैंने तो अपनी जवानी और पूरा जीवन छिंदवाड़ा के लिए समर्पित कर दिया। जब मैं छिंदवाड़ा आया था तब लोगों को छिंदवाड़ा का नाम पता नहीं था। लोग पूछते थे नागपुर वाला छिंदवाड़ा। आज आप जहां भी जाएं छाती ठोक कर गए सकते हैं कि आप छिंदवाड़ा से हैं, मेरा नाम किसी रेत से नहीं जुड़ा, किसी शराब से नहीं जुड़ा, किसी ठेकेदार से नहीं जुड़ा इसके आप सब गवाह हैं।