Breaking News in Primes

भाजपा के जल में फेस शिंदे : दबाव में शिवसेना शिंदे गुट ने बदला अपना प्रत्याशी

0 264

भाजपा के जल में फेस शिंदे : दबाव में शिवसेना शिंदे गुट ने बदला अपना प्रत्याशी

 

क्या जिनका टिकट कटा गया वह शिंदे से करेंगे किनारा और बदलेंगे दल ?

 

शिंदे ने टेके भाजपा के सामने घुटने ? काटा अपने तीसरे वर्तमान संसद सदस्य का टिकट

 

मुंबई से प्राईम संदेश रिपोर्टर पंकज चौरागडे की रिपोर्ट

 

मुंबई । देश की राजनीति में अलग अलग पार्टियों का गठबंधन कर चुनाव लड़ना कितना दुखदाई होता है, यह उन विजय हुए नेताओं से पूछिए जिनका टिकट सिर्फ इसलिए काटा जाता है कि गठबंधन में दूसरी पार्टी वहां अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है । यही से चालू होती है दबाव की राजनीति जिसका उदाहरण देखने के लिए मिला जहा शिवसेना शिंदे गुट ने अपना हिंगोली के उम्मीदवार को बदलते हुए हेमंत पाटिल जो विद्यामान सांसद हैं उनके स्थान पर बाबूराव कदम कोहलीकर को नया उम्मीदवार बनाया हैं, दर्शकों की जानकारी के लिए बता दे कि शिवसेना शिंदे गुट भाजपा के दबाव में इतना आ चुका है की वह जानता ने पसंद किए नेताओं के टिकट काट कर दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतर रही है, यह कहना गलत नही होगा की शिंदे गुट ने भाजपा के आलाकमान के सामने घुटने टेक दिए है ।

 

यवतमाल से वर्तमान संसद भवन गवली का पत्ता कट करते हुए शिवसेना शिंदे गुट ने बीजेपी के दबाव में राजश्री पाटिल को नया उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के दबाव में शिंदे को अपने तीसरे वर्तमान संसद सदस्य को टिकट काटना पढ़ा है, ये राजनीतिक मजबूरी नही तो क्या है, ये तो धोखा ही हुआ क्योंकि जब ये अभी भी संसद सदस्य है, शिवसेना के बटवारे के साथ खराब शिंदे गुट में यहीं से उम्मीद आए थे सभी में 13 सदस्यों को टिकट मिलेंगी लेकिन अब तक 3 सदस्यों का पट्टा कट चुका है, आगे देखना होगा शिंदे और कितने मजबूर होते हैं बीजेपी के सामने ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!