“श्री राधा कृष्णा मंदिर किरंदुल को संजीव दास ने भेंट किया साउंड सिस्टम”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल बंगाली कैंप वार्ड नंबर 4 मेनरोड में स्थित श्री राधा कृष्णा मंदिर में बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के शुभ अवसर पर लक्ष्मणपुर कैंप निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री संजीव दास ने साउंड सिस्टम भेंट किया। साउंड सिस्टम को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तुलसी राय सचिव बिप्लव मल्लिक, भजन मंडली के सदस्य कृष्णा पल, कौशल्या अधिकारी, मालती सेन, धीरू साहा, कल्पना बर्मन, शिखा सरकार, संध्या गोलदार, रूपेश हालदार, करुणा पाल, मालती कीर्तनिया, पुजारी शांति हालदार के हाथो सौंपा।संजीव दास ने कहा की आधुनिक फीचर से सुसज्जित यह मेगा साउंड सिस्टम भगवान श्री राधा कृष्णा ठाकुर श्री सत्यानंद जी के चरणों में समर्पित है। इससे ठाकुर जी के भक्त मधुर आवाज में भजन कीर्तन कर भगवान और उनके भक्तो को मोहित करेंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष तुलसी राय सचिव बिप्लव मल्लिक ने धन्यवाद करते हुए कहा की यह सराहनीय कार्य है, इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय सोढ़ी, डीएमएफ सदस्य दिनानाथ ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी कर्मा, महामंत्री सरस्वती डहरिया, महामंत्री अनीता वर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष निमाई पाल, नरेश विश्वास, महादेव राय, परितोष सेन, माधवी ढाली, अमित बोस, मनोज साहा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बबिता गिरी, भाजपा मंत्री सुनीता साहू, मोहित धवन आदि मौजूद रहे।