Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री डॉ यादव 13 मार्च को मण्डीदीप में 70 करोड़ रू के विकास कार्यो का करेंगे 

0 371

मुख्यमंत्री डॉ यादव 13 मार्च को मण्डीदीप में 70 करोड़ रू के विकास कार्यो का करेंगे

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

शिलान्यास तथा लोकार्पण

 

रायसेन12 मार्च 2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 13 मार्च को मण्डीदीप में 70 करोड़ रू से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव 13 मार्च को प्रातः 09.50 बजे मण्डीदीप जिला रायसेन पहुचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव यहां खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 70 करोड़ रू से अधिक लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। इनमें नगर पालिका के 65.53 करोड़ रू से अधिक लागत के कार्यो तथा स्वास्थ्य विभाग के 4.5 करोड़ रू से अधिक लागत के कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 11.15 बजे मण्डीदीप से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!