जिले में नवीनीकरण से शेष रहे 06 एकल मदिरा समूहों की कुल 20 मदिरा दुकानों का ई टेंडर से होगा निष्पादन
जिले में नवीनीकरण से शेष रहे 06 एकल मदिरा समूहों की कुल 20 मदिरा दुकानों का ई टेंडर से होगा निष्पादन
07 मार्च2024
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन राज्य शासन के
जिला रायसेन मध्य प्रदेश
आदेशानुसार रायसेन जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए जिले में नवीनीकरण से शेष रहे 06 एकल मदिरा समूहों बरेली गौहरगंज नकतरा देहगांव दीवानगंज तथा सुल्तानगंज की कुल 20 मदिरा दुकानों का कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा ई टेंडर द्वितीय चरण के माध्यम से निष्पादन किया जाएगा ई-टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई टेंडर ऑफर सबमिट करने की तिथि 06 मार्च को प्रातः 10 बजे से 11 मार्च को अपरान्ह 02 बजे तक निर्धारित है ई-टेंडर हेतु ऑन लाइन टेंडर प्रपत्र 11 मार्च को अपरान्ह 02.30 बजे से खोले जाएंगे इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त कलेक्ट्रेट भवन रायसेन में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है