Breaking News in Primes

उत्पादकता सप्ताह के समारोह में एनएमडीसी ने किया राजभाषा पत्रिका सर्जना का विमोचन”

0 234

“उत्पादकता सप्ताह के समारोह में एनएमडीसी ने किया राजभाषा पत्रिका सर्जना का विमोचन”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) एनएमडीसी परियोजना किरंदुल द्वारा दिनांक 03 मार्च,2024 को परियोजना विद्यालय के सभागार में आयोजित उत्‍पादकता सप्‍ताह समापन समारोह में सर्जना राजभाषा वार्षिक पत्रिका का विमोचन हुआ । मुख्‍य अतिथि श्री पद्मनाभ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख के करकमलो से सर्जना का विमोचन किया गया। इस दौरान श्री संजय पाटील, सहा.महाप्रबंधक (राजभाषा) ने वार्षिक पत्रिका सर्जना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजभाषा अनुभाग परियोजना में अपने कर्मचारियों की लेखन को निखारने हेतु पत्रिका का प्रकाशन कर रहा है, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लेखन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सर्व कार्यकारी अधिकारी (राजभाषा) एवं उप (कार्मिक) श्री बीके माधव ने परियोजना में राजभाषा प्रसार में सर्जना को महत्व पूर्ण कड़ी बताया। मुख्य अतिथि श्री नाईक जी ने सर्जना सृजनशीलता एवं संपादकीय कौशल की सराहना करते हुए परियोजना में राजभाषा कार्यान्वयन में पत्रिका की प्रभावी भूमिका को बताया। उत्पादकत सप्ताह के दौरान मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि श्रीमती मृणालिनी नाईक, अध्यक्षा, प्रेरणा महिला समिति, सर्वश्री आर.राजाकुमार, महाप्रबंधक (उत्‍पादन), एम.सुब्रमण्‍यन, महाप्रबंधक (विद्युत), एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), राजेश संधू,सचिव, एसकेएमएस, उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान सभी विभागाध्‍यक्ष, कार्मिक विभाग के अनुभाग के कर्मचारी, औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!