Breaking News in Primes

ऐसे ओले गिरे कि कारों के कांच टूट गए

0 247

*ऐसे ओले गिरे कि कारों के कांच टूट गए*

 

 

मंडला। आज 11 फरवरी दिन रविवार सुबह पांच बजे के आसपास मंडला जिले में तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई ओलों के आकार का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि घरों के बाहर खड़ी कारों के कांच तक टूट गए ओलावृष्टि के बाद तापमान में और अधिक गिरावट आ गई बीते कई दिनों से क्षेत्र में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा था

 

*ओले गिरने की तेज आवाज से डरें लोग*

 

मंडला जिले के कई क्षेत्र में रविवार सुबह पांच बजे के आसपास तेज गर्जना ,बारिश के साथ ओले गिरे। जिले के निवास क्षेत्र में ओले के आकार खासे बड़े थे इनके गिरने की आवाज से लोगों की नींद टूटी करीबन पांच मिनट तक गिरते रहे खबर लिखे जाने तक फसलों में नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है आइएमडी की मानें तो आने वाले तीन दिनो में भी बारिश हो सकती है। तेज बारिश ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलते निवास क्षेत्र में विद्युत सेवाएं भी बाधित रही

 

ओलावृष्टि के समय जिस तरह से तेज आवाज थी उसके बाद बड़ी तादाद में लोग घरों के बाहर निकल कर घरों के बाहर आ गए लोगों के घरों के बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है निवास में कई कारों के सामने लगे कांच और साइड गेट में लगे कांच टूटने की सूचना मिली है जिस आकार के ओले गिरे हैं इससे तो साफ है कि क्षेत्र में फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचा होगा।

 

प्राइमस टीवी न्यूज़ राजेंद्र श्रीवास मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!