Breaking News in Primes

नगर पालिका परिषद रायसेन के कर्मचारियों को हर महीने वेतन

0 172

नगर पालिका परिषद रायसेन के कर्मचारियों को हर महीने वेतन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

के लाले नपा कर्मचारियों की घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी

रायसेन।नगर पालिका परिषद रायसेन में बजट के अभाव में हर

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

महीने कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़ रहे हैं।जिससे नपा कर्मचारियों नियमित रूप से हर महीने की पांच तारीख तक तय समय में वेतन का भुगतान नहीं हो पाता।जिससे उनके घरों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।माह जनवरी 2024 तक 3 माह की पगार नपा कर्मचारियों को देना थी।जब मप्र नपा कर्मचारी महासंघ जिला इकाई अध्यक्ष अजब सिंह लोधी के नेतृत्व में कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन की राह पर चले जाने का ऐलान जैसे ही किया।तभी नपा सीएमओ सुरेखा जाटव नपाध्यक्ष सविता जमना सेन द्वारा आनन फानन में सिर्फ एक महीने नवंबर माह2023 का वेतन भुगतान कर दिया गया।अभी भी नपा कर्मियों की 3 महीने की पगार मिलना बाकी है।

शासन से मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति राशि महीने दर महीने घटी

नगरीय निकाय प्रशासन डायरेक्ट्रेट कार्यालय भोपाल से मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि हर महीने लगातार घटती जा रही है।कुल नपा परिषद रायसेन में कर्मचारियों की संख्या 252 है।नपा कर्मचारियों को

तीन में से एक माह की पगार दी गई है।चुंगी क्षतिपूर्ति 45 लाख रुपये मिलती थी।जो अब घटकर 18 लाख रुपये रह गई है। इसीलिए नपा कर्मियों को हरेक महीने वेतन के लाले पड़ने लगे हैं।हलाली नलजल योजना पर हुडको कंपनी से नपा परिषद ने लोन लगभग 28 करोड़ का लिया था।हरेक 3 माह में कर्ज की क़िस्त 20 लाख रुपये जमा करने पड़ते हैं।जिससे नपा परिषद के बजट की स्थिति खराब हो रही है।

इनका कहना है

नगर पालिका परिषद की वित्तीय स्थिति में निरंतर सुधार आ रहा है ।जल कर संपत्ति कर सहित अन्य करों की कर्मचारियों की टीम द्वारा घर-घर दस्तक देकर वसूली की जा रही है तो वेतन भुगतान में फिर कंजूसी और देरी क्यों की जा रही है।अजब सिंह लोधी नपा कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष रायसेन

हमने तीन महीनों में से नवंबर माह 2023 एक महीने की तनख्वाह वितरित करवा दी गई है।बाकी महीनों का वेतन भी जल्द भुगतान करवा दिया जाएगा।सुरेखा जाटव नपा सीएमओ रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!