के आर कौशिक सरगुजा ब्यूरो ब्यूरोलावारिस हालत में नदी किनारे से 3 टन अवैध कोयला लोड ट्रैक्टर वाहन को पुलिस ने किया जप्त
के आर कौशिक सरगुजा ब्यूरो ब्यूरोलावारिस हालत में नदी किनारे से 3 टन अवैध कोयला लोड ट्रैक्टर वाहन को पुलिस ने किया जप्त
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरा गुमगरा कला ,नाग माडा, खाल कछार में लंबे समय से तस्करों के द्वारा नदी किनारे खड्डे खोदकर कोयला का उत्खनन कर परिवहन किया जाता रहा है। साथ ही अवैध कोयला को सरगुजा सहित आसपास के जिलों में खपाने का कार्य लंबे समय से जारी है। जिसे लेकर समय-समय पर प्रशासनिक टीम के द्वारा कार्यवाही भी की जाती रही है।इसी कड़ी में लखनपुर पुलिस ने 3 टन अवैध कोयला लोड ट्रैक्टर वाहन जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर वाहन जिसमें 3टन अवैध कोयला लोड लावारिस हालत में पीपरखार घुनघुट्टा नदी किनारे खड़ा था। मुखबिर की सूचना मिलने उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध कोयल लोड ट्रैक्टर वहांन को जप्त कर थाने लेकर आई है। उक्त कोयले की कीमत ₹15000 बताई जा रही है। वहीं लखनपुर पुलिस कोयला के अवैध उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार गुमगरा अमेरा चिलबिल क्षेत्र में पेट्रोलिंग ग्रस्त की जा रही है।