Breaking News in Primes

10वीं और 12वीं में यदि छात्र की दो बार नकल पकड़ी गई तो

0 253

10वीं और 12वीं में यदि छात्र की दो बार नकल पकड़ी गई तो

*दैनिक ऊष्मा की आवाज जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला*

 

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

 

परीक्षा होगी निरस्त आगे की परीक्षा के लिए भी पाबंदी

रायसेन। 10वीं 12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा सख्तियां बरती जाएंगी।बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड में सिक्योरिटी फीचर जोड़ने के साथ ही अब नकल के लिए सख्ती दिखाई जाने वाली है। पता चला है की नकल करने केंद्र अध्यक्ष से दुर्व्यवहार करने मारपीट करने पर एफआईआरहोने पर छात्र को पूरी परीक्षा से ही वंचित कर दिया जाएगा। डीईओ एमएल राठौरिया ने बताया कि ऐसे नकलची परीक्षार्थी आगे बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी। गोपनीयता के साथ अनुशासन को लेकर सजगकता भी बरती जाएगी। नकल प्रकरण बनने पर आगे की बोर्ड परीक्षाओं में भी परीक्षार्थी को वंचित किया जाएगा।नकल की तो होगी ऐसी कार्रवाई….

एक विषय में नकल प्रकरण बनने पर:- एक विषय में नकल बनने पर या परीक्षार्थी द्वारा उदण्डता करने पर उसे विषय की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। इस विषय में कैंसिल अंकित कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उसका मूल्यांकन भी नहीं होगा।

एक से ज्यादा विषय में:- यदि छात्र एक से अधिक विषय में नकल करते हुए पकड़ाया है तो उसके संपूर्ण विषयों की परीक्षा और रिजल्ट निरस्त होगा। नकल प्रकरण प्राप्त होने पर किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होगा।

केंद्र में सामूहिक नकल पर:- किसी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल प्रमाणित होने पर संपूर्ण विषयों का रिजल्ट निरस्त होगा। केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक या परीक्षा कार्य मेंलगे कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर सामूहिक नकल में सहयोग करते हुएपाए जाने पर उन्हें परीक्षा मंडल के परीक्षा कार्यों में आगामी पांच साल तक के लिए उन्हें वंचित किया जाएगा।

सामूहिक नकल पर….

मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका की जांच के दौरान परीक्षा केंद्र की कम से कम 10 कॉपियों में हल किए गए एक तिहाई उत्तर एक ही भाषा शैली में एक ही तरीके से लिखे गए हों तो उन्हें सामूहिक नकल की श्रेणी में रखा जाएगा।ऐसे परीक्षार्थियों की अन्य विषयों की कॉपी की जांच भी की जाएगी।इस तरह जांच के दौरान सामूहिक नकल पाए जाने पर सभी विषयों का रिजल्ट भी निरस्त होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!