Breaking News in Primes

पूर्वी वनरेंज के माखनी के तालाब में पड़ा मिला नीलगाय का शव

0 219

पूर्वी वनरेंज के माखनी के तालाब में पड़ा मिला नीलगाय का शव

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

फैली सनसनी,वन महकमे के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर नीलगाय के शव का पीएम कराए जाने के बाद किया अंतिम संस्कार

रायसेन।सामान्य वन मण्डल रायसेन सर्किल के तहत पूर्वी वनरेंज के माखनी बीट के माखनी तालाब के पानी में मृत नीलगाय मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।लोग नीलगाय के शिकार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते नजर आए।सूचना मिलने पर वन विभाग रायसेन के एसडीओ सुधीर पटले वन कर्मचारियों को लेकर मौके पर माखनी तालाब घाट पहुंचे।

इसके पश्चात वन अमले द्वारा नीलगाय(नर) को मृत अवस्था में माखनी तालाब के पानी से बाहर निकाला गया।

पूर्वी वन रेंजर प्रवेश पाटीदार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि फिलहाल वन अमले द्वारा बिटनरी के डॉक्टरों से नीलगाय के शव का पोस्ट मार्टम करवाया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पीवार काटकर मामले को जांच में लिया गया है।इसके पश्चात नीलगाय के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

करंट लगने से मौत की चर्चा….,

नर नीलगाय की मौत होने की चर्चा बिजली करंट लगने से बताया जा रहा है।हालांकि वन विभाग ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि बरौला बराई खाश के जंगल के नजदीक एक किसान द्वारा खेतों की मेढ़ पर छोड़े गए कंटीली तार में करंट लगने से नीलगाय की मौत हो गई।इसके उपरांत उसे चोरी चुपके तरीके से नीलगाय को मृत हालत में माखनी तालाब में फेंक गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!