शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल प्रतापगढ़ में शाला प्रभारियों की
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
बैठक आयोजित,वार्षिक परीक्षा संबंधी दिए दिशा निर्देश
रायसेन।जिले की तहसील सिलवानी के तहत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल प्रतापगढ़ में शाला प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बोर्ड की 10,12वीं की परीक्षाओं को लेकर बीईओ सिलवानी द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए।इसके अलावाजन शिक्षक संकुल साक्षरता प्रभारियों प्राचार्यों सहित साक्षरता समन्वयकों को साक्षरता की नियमित क्लासें लगाए जाने के उचित निर्देश दिए गए।रोजाना साक्षरता क्लासें लगाई जाकर फोटोग्राफ सेट करने के भी निर्देशित किया गया।सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं के नेत्र शिविर लगवाकर विद्यार्थियों की आंखों की जांच कराने की बात भी कही गई।10वीं हाईस्कूल हायरसेकंडरी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आवश्यक निर्देश जारी किए गए।