मंडलेश्वर- विनोद भार्गव
अर्थ से पिछड़ा है लेकिन सोच से आगे है दलित समाज- मेव
प्रतिवर्ष 21 जनवरी को अ जा सम्मेलन करने की घोषणा
महेश्वर में बनेगा सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन
मण्डलेश्वर(निप्र) हमारा अनुसूचित जाति समाज अर्थ से जरूर पिछड़ा है लेकिन सोच और बुद्धि से बहुत आगे है । ये बात महेश्वर विधायक राजकुमार मेव ने मण्डलेश्वर में आयोजित बलाई समाज द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में व्यक्त किए ।बलाई समाज ने भाजपा का साथ देकर मुझे जिताया इसलिये मैं समाज का आजीवन आभारी रहूंगा। किसने क्या किया इस पर मैं नही जाना चाहता लेकिन मैं समाज का हमेशा साथ दूंगा ।पहले वाले जनप्रतिनिधि को समाज की याद सिर्फ चुनाव में आती थी चुनाव जीतने के बाद वो समाज को भूल जाती थी लेकिन मेरा समाज से जीवंत सम्पर्क रहेगा । इसलिये हम प्रतिवर्ष समाज का सम्मेलन आयोजित करेंगे इसके लिये एक विशाल भवन भी महेश्वर में बनवाएंगे जिसमे सभी सुविधाएं मेरी विधायक निधि से उपलब्ध कराई जाएगी । जिसमे दो लाख रुपये के बर्तन भी दिए जाएंगे। आपने कहा कि 22 जनवरी का दिन बड़ा अद्भुद है जब हमारी दिवाली राम लला के भव्य मंदिर के साथ मनेगी। लेखक इतिहासकार दुर्गेश कुमार राजदीप ने पौराणिक काल से लेकर विक्रमादित्य के युग तक के बलाई समाज के इतिहास की जानकारी दी । मतांतरण करने वालो से आपने कहा कि हमने वेद लिखे रामायण लिखी हमने महाभारत लिखी आधुनिक युग मे हमने भारत का संविधान लिखा है जब हम सँविधान को नही छोड़ सकते तो वेद पुराण को कैसे छोड़ दे । हम सनातन का सशक्त हिस्सा है इसलिये मतांतरण कर देश के लिये समस्या नही बने ।हम बाबा साहब को अपना आदर्श और श्रीराम को अपना आराध्य माने तभी हमारा उद्धार होगा। कार्यक्रम के संयोजक दिनेश शाहनी ने स्वागत भाषण दिया आभार हरि गाडगे ने माना ।इस अवसर पर करही नगर परिषद अध्यक्ष नन्द किशोर खेडेकर विधानसभा संयोजक नारायण पाटीदार मण्डल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार मनोज शर्मा पार्षद नितिन पाटीदार नवीन कुमार अग्रवाल के सी भालेकर मनोज सिटोले कड़वा सांवले अश्विन कौशल ओ एल दवाड़े पी एल वर्मा महेश भँवर पवन भालसे सहित समाज जन उपस्थित थे