Breaking News in Primes

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मां जालपा मढिया में चलाया सफाई अभियान

0 229

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मां जालपा मढिया में चलाया सफाई अभियान*

 

*अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिरों में चल रही सफाई*

 

कटनी – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पालिक निगम द्बारा समूचे शहर में एवं मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान जा रहा है।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज 18 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे शहर के सिद्धपीठ मां जालपा मढिया में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भाजपा जिला अध्यछ दीपक टंडन सोनी साथी पार्षद मढिय़ा परिसर में फूल मलाएं व पूजन सामग्री को खुद समेट कर पूजन सामग्री गाड़ी संग्रहित किया।महापौर ने जालपा मढिया परिसर की धुलाई कराकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया।महापौर ने कहा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देवी मंदिरों सहित शहर को स्वच्छ रखना है उन्होंने शहर की आम जनता से अपील की है कि 22जनवरी का दिन सौभाग्य से आया है जब भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है इस दिन को दीपावली की तरह मनाने और स्वच्छता साफ सफाई कर घर घर दीप प्रज्जवलित करें।

विशेष अभियान के दौरान भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन एमआईसी सदस्य डॉक्टर रमेश सोनी शिब्बू साहू जयनारायण निषाद पार्षद लव साहू शकुंतला सोनी की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!