कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
समिति और जिला निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
रायसेन, 05 जनवरी 2024
जिला परामर्शदात्री समिति डीसीसी और जिला निगरानी समिति की तिमाही बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उन्होंने विभिन्न स्वरोजगार और रोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंक प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
कलेक्टर दुबे ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय योजनाओं के स्वीकृत प्रकरणों का 15 जनवरी तक वितरण कराया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री जन मन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी बैंकर्स को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा पीएलपी 2024-25 का विमोचन भी किया गया।
बैठक में जिले के बैंकों के बैंकिंग पैरामीटर्स, जिला वार्षिक साख योजना 2022-23 लक्ष्य प्राप्ति, शासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्व-सहायता समूह की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना, दुग्ध उत्पादकों और किसानों को केसीसी वितरण, मत्स्य पालकों को केसीसी वितरण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में एलडीएम एचएस सोनी, आरबीआई भोपाल के मयंक अग्रवाल, नाबार्ड के डीडीएम दीपक पाटिल सहित संबंधित अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पीआरओ/स0क्र0 33/01-2024