लोकेशन
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
हेड लाईन
सूरजपुर जिले के एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े पदोन्नत होकर बने टीआई।
एंकर
सूरजपुर। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एसआई से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के 1 एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े का नाम शामील है। गुरूवार, 04 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने पदोन्नत हुए एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े के कंधों पर स्टार लगाकर टीआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए टीआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।