जानिए मध्यप्रदेश में कहा का है मामला, देखें वीडियो
ग्राम पंचायत ने किए कार्यों का आडिट कराने के नाम पर जनपद के अधिकारी ने ली रिश्वत
*धरमपुरी// रिपोर्टर मोनू पटेल*
धरमपुरी// धार जिले के धरमपुरी जनपद पंचायत में, लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी को, पूर्व सरपंच पुत्र से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है की, ग्राम पंचायत पगारा के पूर्व सरपंच के पुत्र महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी की उनकी माता जी वर्ष 2015 से 22 तक सरपंच रही हैं उनके कार्यकाल के कार्यों का आडिट कराने के नाम पर, जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक लेखाधिकारी आशाराम भगौरे द्वारा 13,000 रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान सही पाने पर आज 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी आशाराम को रंगे हाथ ट्रैप किया गया। 5000 की राशि आरोपी द्वारा बातचीत के दौरान ली हुई थी। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही कर रहे है।