Breaking News in Primes

आबकारी विभाग द्वारा शासन राजस्वहित में प्राप्त अतिरिक्त आय एवं अवैध मदिरा विक्रय के

0 257

आबकारी विभाग द्वारा शासन राजस्वहित में प्राप्त अतिरिक्त आय एवं अवैध मदिरा विक्रय के

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही

 

रायसेन, 02 जनवरी 2024

कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध मदिरा का विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को करीब 7 करोड़ रूपये कीमत की पुरानी बीयर का जिले में नष्टीकरण किया गया। इसके साथ ही जिले में अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन राजसात अंतिम आदेश उपरांत दिनांक 18.12.2023 को टेण्डर द्वारा आमंत्रण निर्वतन (नीलामी) कार्यवाही की गई जिसमें 34 वाहनों पर कुल 64 टेण्डर प्राप्त हुये जिनमें से 19 टेण्डरों को मंजूर करते हुये लगभग 10 लाख रूपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया गया। विभाग द्वारा नववर्ष से पूर्व भी अभियान चलाकर अवैध मदिरा पान, धारण तथा विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 23 प्रकरण कायम किये गये तथा करीब 140 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई। रायसेन जिले की सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पाण्डेय ने बताया है कि, आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुय जिले में अवैध मदिरा उत्पादन, विक्रय, धारण एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही आबकारी मैदानी अमले द्वारा की जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!