Breaking News in Primes

विश्व कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 07 जनवरी तक

0 124

विश्व कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 07 जनवरी तक

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन, 28 दिसम्बर 2023

वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटिशन 2024 के अंतर्गत इंडिया स्किल कॉम्पीटिशन 2023-24 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 07 जनवरी 2024 तक बढाई गई है। इस कॉम्पीटिशन में शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है, पूरा ध्यान उम्मीदवार के हुनर और कौशल पर रहेगा। जिला, संभाग, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग अधिकतम 22 वर्ष एवं 25 वर्ष तक के युवक-युवतियों के लिए आयोजित की जा रही है। इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल, कारपेंटर, वेल्डर, ऑटोमोबाईल, फैशन, आईटी, ज्वेलरी डिजाइन, पेंटिंग, रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग, ग्राफिक डिजाइन, होटल रिसेप्शन, प्लम्बर जैसे कुल 54 विषयों में से किसी भी विषय में कौशल रखने वाले ऐसे युवक-युवतियां जिनका जन्म दिनांक 01 जनवरी 1999 तथा दिनांक 01 जनवरी 2002 के बाद हुआ है, वह आवेदन कर सकते हैं। वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटिशन को ओलंपिक खेलों की तरह ही हुनर और कलाकारी का ओलंपिक माना गया है, जो भी युवा इसमें भागीदारी करना चाहता हैं, वह अधिक जानकारी के लिये वेबसाईट www.skillindiadigital.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा पंजीयन भी करा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!