Breaking News in Primes

अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की नीलामी कार्यवाही

0 319

अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की नीलामी कार्यवाही

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

सम्पन्न।

 

रायसेन, 21 दिसम्बर 2023

अवैध मदिरा परिवहन में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34-2 के अंतर्गत जप्त प्रयुक्त वाहनों के अंतिम आदेश उपरांत नीलामी की कार्यवाही गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा मनोनीत सदस्य डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अन्य सदस्यों के समक्ष कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टेण्डरदाताओं की उपस्थिति में टेण्डर फार्म को खोलने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 34 वाहनों के निविदा आमंत्रण में कुल 20 वाहनों के लिए टेण्डर प्राप्त हुए।

समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत टेण्डर फार्म खोलने एवं संलग्न दस्तावेजों की जांच करने पर 34 वाहनों की निर्धारित ऑफसेट प्राईज 1631000 के विरूद्ध 19 वाहनों के लिए निर्धारित ऑफसेट प्राईज राशि 619000 के विरूद्ध प्राप्त उच्चतम ऑफर राशि 931939 रू प्राप्त हुए, जो कि आफसेट प्राईज राशि से 50.5 प्रतिशत अधिक प्राप्त हुआ है। कार्यवाही के दौरान एक टेण्डर फार्म खोले जाने पर निर्धारित ऑफसेट प्राईज राशि तीन लाख रू के विरूद्ध दिया गया ऑफर 31 हजार रू था, जो कि ऑफसेट प्राईज राशि से कम होने से समिति द्वारा अमान्य किया गया है। चयनित सफल टेण्डरदाताओं के पक्ष में वाहन दिए जाने के लिए कार्यवाही प्रचलन में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!