Breaking News in Primes

पार्वती नंदन श्री गणेश की परिक्रमा शोभा यात्रा के साथ श्री रामलीला महोत्सव की शानदार शुरुआत।

0 244

पार्वती नंदन श्री गणेश की परिक्रमा शोभा यात्रा के साथ श्री रामलीला महोत्सव की शानदार शुरुआत।

दिसंबर 15, 2023

*राजू बैरागी जिला रायसेन*

उत्साह के साथ शामिल हुए शोभायात्रा में सैकड़ो सनातन धर्म प्रेमी पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत।

 

रायसेन नगर के ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को नगर के बड़ा मंदिर से पार्वती नंदन भगवान श्री गणेश की परिक्रमा शोभायात्रा के साथ शानदार तरीके से शुरू हुई गणेश जी की परिक्रमा शोभायात्रा बड़ा मंदिर से लेकर तिपट्टा बाजार दुर्गा चौक माता मंदिर चौराहा होते हुए सांची मार्ग से महामाया चौक के सामने से होते हुए श्री रामलीला गेट होकर रामलीला मैदान पहुंची इस दौरान रास्ते में भगवान श्री गणेश परिक्रमा शोभा यात्रा का नगर के धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो सनातन धर्म प्रेमी भगवान श्री गणेश की जयकार लगाते हुए साथ चल रहे थे रामलीला मैदान पर मंच पर भगवान श्री गणेश को विराजमान किया गया

 

जहां सनातन धर्म प्रेमियों ने श्री गणेश वंदना महा आरती की इसके पश्चात श्री रामलीला मेला समिति की ओर से प्रसादी का वितरण किया गया श्री गणेश परिक्रमा शोभा यात्रा में श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी महेश्वरी पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पति राम प्रजापति शिवराज सिंह कुशवाह अनिल चौरसिया कन्हैया लाल सूरमा अशोक सोनी लीला सोनी शंकर लाल चक्रवर्ती पंडित राजेंद्र शुक्ला पंडित बद्री प्रसाद पाराशर पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा जगत महाराज संदीप दुबे सीएल गौर दौलत सेन एडवोकेट राहुल राठौर अमित दुबे संजीव शर्मा धर्मेंद्र शर्मा निमित्त चतुर्वेदी, हल्ला महाराज मोहन राय जीतू सेन मयंक चतुर्वेदी वीरेंद्र ठाकुर सूर्या सराठे बहादुर सिंह तिलक शाक्या राधेश्याम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने भगवान श्री गणेश परिक्रमा शोभायात्रा में भाग लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!