एलबीएस कॉलेज में छात्र प्रबंधन समिति का गठन किया गया ।
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय हरदा में महाविद्यालयीन गतिविधियों के सुचारु संचालन हेतु महाविद्यालय स्तर पर छात्र प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 24 प्रतिनिधि सदस्य के रूप मे मनोनीत हुए। इन 24 सदस्यों में से चार पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सहसचिव का निर्वाचन मतदान के आधार पर हुआ। इस वर्ष अध्यक्ष का पद छात्रा हेतु लाटरी के आधार पर आरक्षित किया गया था।
विगत 7 दिन से चल रही इस निर्वाचन प्रक्रिया के आज अंतिम दिवस पर छात्र प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर कु. अनन्या जोशी, उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक खोरे, सचिव पद पर कीर्तन वर्मा एवं सहसचिव पद पर अथर्व जोशी निर्वाचित हुए। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव खरे एवं उपप्राचार्य श्री संजय भार्गव के निर्देशन एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हुई। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात प्राचार्य ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाई एवं शुभकामनाएं दी।