Breaking News in Primes

आश्रम में जाकर बच्चों के बीच छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मनाया दीवाली मिलन समारोह”

0 269

“आश्रम में जाकर बच्चों के बीच छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मनाया दीवाली मिलन समारोह”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

दीवाली तोहफे में सभी बच्चों को दिया गर्म जैकेट व स्टेशनरी

किरंदुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकारों के समूह छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार सभी जिलों में दीपावली मिलन समारोह मनाया जाना तय हुआ। इसी तारतम्य में छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ के दंतेवाड़ा इकाई ने इस बार एक अलग ही अनुभव के साथ किरंदुल नगर के निकटतम ग्राम चोलनार आश्रम के बच्चों के साथ मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर जिले के समस्त पत्रकार बंधु सपरिवार आश्रम में गए, वहां के सभी बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में आश्रम परिसर में बने गायत्री मंदिर में सामूहिक पूजा अर्चना व आरती की। तत्पश्चात श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सभी बच्चों को गर्म कपड़े में जैकेट व स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया। तथा प्रत्येक क्लास के में मेधावी छात्रों को आकर्षक उपहार दिया गया। संघ द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की है थी। सभी पत्रकार साथियों ने सपरिवार उन बच्चों के साथ बैठकर सामूहिक भोजन भी किया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना ने कहा कि हम शहर वासी प्रत्येक त्यौहार बड़े ही भव्य तरीके से अपने यार दोस्तों के साथ मनाते हैं। इस बार बच्चों के साथ यह मिलन समारोह मनाकर एक अलग ही अनुभव हुआ। उनकी सादगी, कर्तव्य निष्ठा नियम कायदे एवं अनुशासन देखकर हम अभिभूत हो गए। मैं सभी से भी यह अनुरोध करता हूं कि एक बार इन बच्चों के साथ अपने खुशियों के पल बिताए, वाकई आपको भी एक अलग ही एहसास की अनुभूति होगी। आज के इस कार्यक्रम में आश्रम के बच्चे बहुत खुश थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!