Breaking News in Primes

धनबाद में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रस्तावित कार्यक्रम : विधायक ढुल्लू महतो आज कर सकते हैं स्थगन का ऐलान

0 280

बाघमारा

 

*धनबाद में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रस्तावित कार्यक्रम : विधायक ढुल्लू महतो आज कर सकते हैं स्थगन का ऐलान*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

धनबाद: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 2 दिसंबर से धनबाद में कार्यक्रम प्रस्तावित है. यह कार्यक्रम चिटाहीधाम में होना है, लेकिन आज 22 तारीख तक कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली है. यह कार्यक्रम बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो करा रहे है. प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम पर संशय के बादल छाए हुए है. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को विधायक ढुल्लू महतो कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर सकते है. सूत्रों का दावा है कि अब अगर प्रशासन अनुमति दे भी देता है तो कार्यक्रम करना , भीड़ के लिए व्यवस्था करना आयोजकों के लिए संभव नहीं होगा. 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन अनुमति नहीं मिली है. सप्ताह दिन पूर्व विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि जानबूझकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है.

 

दस लाख लोगों के पहुंचने का किया गया था दावा

 

उन्होंने इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से भी पत्र के माध्यम से अनुरोध किया था. विधायक ने दावा किया था कि बागेश्वर धाम पीठाधीश के प्रवचन में 10 लाख लोगों के आने की संभावना है. यह लोग सिर्फ धनबाद के ही नहीं होंगे बल्कि अगल-बगल जिले से पहुंचेंगे. चिटाहीधाम में विधायक ढुल्लू महतो ने भब्य रामराज मंदिर का निर्माण कराया है और इसी परिसर में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. देखना है कि आयोजक विधायक ढुल्लू महतो आज कार्यक्रम के स्थगन की घोषणा करते हैं अथवा अनुमति का इंतजार करते हैं या इसबीच उन्हें कार्यक्रम करने की प्रशासनिक अनुमति मिल जाती है. इस पर लोगों की नजर टिकी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!