अब जागा एमपीआरडीसी,लेकिन पेंच वर्क किया गड्ढे नही भरे
रायसेन।नवंबर 20, 2023
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दीवानगंज जिला रायसेन
बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद एमपीआरडीसी के कर्मचारी जागे। भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर 6 महीने से लगातार ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही थी क्योंकि इस रोड पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा हो गए थे। कई वाहन चालक भी इन गढ़ों में गिरकर घायल हो चुके हैं।
इसकी खबर बार-बार प्रकाशित की गई। जिसका असर यहा हुआ कि एमपीआरडीसी द्वारा एक सप्ताह पहले सलामतपुर चौराहा से लेकर भोपाल तक रोड का पैचवर्क भरा गया। मगर कर्मचारियों ने रोड में कई गहरे गड्ढे नहीं भरे जिससे दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बढ़ गया है। कई जगह अभी भी गड्ढे बने हुए इन गड्ढों में अगर टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी का पहिया धस गया तो दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इससे पहले भी इस रोड पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है इसके बावजूद भी एमपीआरडीसी के कर्मचारी भोपाल विदिशा रोड तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूलने के बाद भी रोड की मरम्मत का कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। सलामतपुर चौराहा से लेकर भोपाल तक एक सप्ताह पहले जो पैचवर्क किया गया है वहा केवल खानापूर्ति की गई है सही तरीके से पैचवर्क नहीं भरे गए हैं। जिसका खामीयाजा राहगीर को भुगतना पड़ेगा।