Breaking News in Primes

विधानसभा धरमपुरी के बीएलओ की हुई बैठक संपन्न

0 286

मध्य प्रदेश

 

 

जिला धार

 

धरमपुरी

 

*विधानसभा धरमपुरी के बीएलओ की हुई बैठक संपन्न*

 

 

विधानसभा चुनाव 200 धरमपुरी के अंतर्गत। निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर,सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव ,कुणाल अवास्या,कृष्णा पटेल , अनीता बरेठा के मार्गदर्शन में मंगलवार विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी के के समस्त बी एल ओ की निर्वाचन दिवस के पूर्व अति आवश्यक बैठक आय टी आय के सभागृह में संपन्नहुई बैठक में निर्वाचन सुपरवाइजर डी के गंगराड़े व योगेंद्र चौहान ने मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं तथा आगंतुक दल की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की तथाउनकी समस्याओं को सुना निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूपों में आवश्यक जानकारी लेकर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की हिदायत दी निर्वाचन सुपर वाइजर नाहिद खान व धीरेंद्र मलतारे आगामी दिनों की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने में लगातार कार्य कर रहे है,शासकीय महाविद्यालय में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सामग्री वितरण प्रभारी प्रवीण बावनिया के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर 102 प्रकार की सामग्री तथा 34 प्रकार के लिफाफे दिए जाएंगे जो प्रत्येक केंद्र वार जमा दिए गए है उक्त कार्य में रवि कौशल,भूरेसिंह चौहान,लक्ष्मण बुंदेला,राजेश प्रजापति,कमल चौहान,अंतिम कुशवाह सहयोग दे रहे है समस्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे व मीडिया सेल सहायक शैलेंद्र दवे ,संतोष केवड़ा ,दुर्गेश रावल,लोकेश यादव के माध्यम से प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!