प्रेस नोट…
हेडिंग आज फिर घोड़ा डोंगरी चौकी प्रभारी नरेंद्र उईके द्वारा वारंटी को किया गया गिरफ्तार
एंकर
घोड़ाडोंगरी पुलिस अधीक्षक महोदय माननीय सिद्धार्थ चौधरी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टि रखते हुए स्थाई वारंटी के धर पकड़ में पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक महोदय रोशन जैन अनुभाग सारणी तथा थाना प्रभारी अरविंद कुमरे थाना सारणी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05/11/2023 अपराध क्र.67/2017 धारा 498 (A),323,506 भादवि.एक्ट का स्थाई वारंटी नंदराम पिता सम्मल उइके उम्र 38 साल निवासी बंदीढाना बांसपुर थाना सारणी को गिरफ्तार कर चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी उपनिरीक्षक नरेंद्र उईके, सउनि संतकुमार परते चौकी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी द्वारा स्थायी वारंट तामिल किया गया। विधानसभा चुनाव को दृष्टि रखते हुए चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी नरेंद्र उईके एवं समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा जोर शोर से वारंटी की घर पकड़ जारी है