धनबाद पुटकी
एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी से शुरू हुआ कोयला की अवैध तस्करी ।
रिपोर्टर मिलन पाठक
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने केंद्रीय कोयला मंत्री को पत्र लिखकर कहा की पीबी एरिया 7 अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी मे चल रहे एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी से प्रबंधन हरियर चौहान की मिली भगत से रात के अंधेरे मे किया जा रहा है कोयला की अवैध तस्करी और सुत्र से यह भी जनकारी मिली है कि कोयला चोरी करवा कर कोयला तसकर उसे सियालगुदडी के जंगल मे कोयला जमा किया जा रहा है और सिआईएसेफ के रहने के बाद भी कैसे हो रहा है कोयला तस्करी ।
कि प्रबंधन हरियर चौहान पहले हिल टॉप हाई राईज आउटसोर्सिंग कम्पनी मे साइड इंचार्ज थे उस समय भी हिलटॉप से हरियर चौहान कोयला तसकरो से मिलकर कोयला तस्करी करवाते थे जिसका कितना बार न्यूज भी प्रकाशित हुआ है और कोयला चोरी मे पकडे जाने के बाद हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी ने हरियर चौहान को कम्पनी से निकाल दिया था , उसका बाद गोपालीचक कोलियारी मे चल रहे एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी ने हरियर चौहान को प्रबंधन बना दिया है लेकीन हरियर चौहान ने फिर से कोयला चोरी करवाना शुरू कर दिया है , अगर समय रहते हरियर चौहान पर कार्रवाई नही किया गया तो हरियर चौहान एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी से भी कोयला चोरी करवाते रहेगे ।