13 साल से फरार रेप का आरोपी पकड़ाया
बैतूल। करीबी कस्बे बैतूल बाजार पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में आरोपी युवक को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी मामले में फरार चल रहा था। जिसके कई गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके थे। उसे आज एक सीमेंट फैक्ट्री से गिरफ्तार किया गया। टी.आई बबिता उईके ने बताया कि यह आरोपी वर्षों से फरार चल रहा था। जिस पर बलात्कार का आरोप था। यह वारंटी बैतूल बाजार पुलिस के हत्थे चढ़ा है l
दरअसल, आरोपी गुड्डू पिता प्रेमचंद बड़ोदे बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में बलात्कार का आरोपी था। जो कि 2010 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बैतूल बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी गुड्डू मुल्ताई में पहचान छिपाकर रह रहा है।
बैतूल बाजार पुलिस ने आरोपी को मुलताई में एक सीमेंट पोल फेक्ट्री से गुरुवार को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुड्डू बताया और घटना के बाद से फरार बताया था l आरोपी गुड्डू पर अपराध क्रमांक 64/10 के तहत धारा 376,363,342,366 के तहत मामला दर्ज है l इस कार्यवाही में टी आई बबिता उईके,आरक्षक शिवकुमार,मुकेश और कमलनाथ की मुख्य भूमिका रही है l