Breaking News in Primes

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

0 109

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

कलेक्टर दुबे ने किया ध्वजारोहण
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

रायसेन, 01 नवम्बर 2023
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2023 को रायसेन स्थित पुलिस लाईन में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया। समारोह में शास. सीएम राईज स्कूल रायसेन तथा ब्राइट कैरियर स्कूल रायसेन के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में कलेक्टर अरविंद दुबे सहित एसपी श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान करने के संकल्प पत्र भरे गए। साथ ही सभी मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान के साथ समारोह का समापन हुआ। समारोह में अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!