Breaking News in Primes

सामान्य प्रेक्षक मीना की उपस्थिति में मतदान दलों का

0 111

सामान्य प्रेक्षक मीना की उपस्थिति में मतदान दलों का

*दैनिक प्राईम संदेश जिला *ब्यूरो चीफ रायसेन*

 

द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

रायसेन, 01 नवम्बर 2023

विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए मतदान दलों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक जगदीश प्रसाद मीना की उपस्थिति में सम्पन्न की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 1226 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने 1349 मतदान दल बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा में 10 मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों में सभी महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार जिले में 480 ऐसे मतदान केन्द्र हैं जहां मतदान दलों में दो-दो महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एनआईसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग भी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!