Breaking News in Primes

मोटर साईकल चोरी कर फरार हुये 03 आरोपियों को कुठला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 470

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता SN Tiwari

 

*मोटर साईकल चोरी कर फरार हुये 03 आरोपियों को कुठला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक मे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि बढ़ती हुई चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाते हुये चोरी की वारदातों मे बरामदगी करें । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया , श्रीमाति नगर पुलिस अधीक्षक महोदया ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे की टीम द्वारा चोरी कर फरार हुये 03 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटर साईकलें बरामद किया गया । थाना कुठला में दो पृथक – पृथक आवेदक आकाश निषाद एवं राकेश निषाद ने रिपोर्ट लिखाई थी कि इनकी मोटर साईकल क्रमांक MP-21-MM-2263 स्टारसिटी किमती करीबन 95,000/- रूपये तथा मोटर साईकल क्रमांक MP-21-MR-5447 स्पलेण्डर किमती करीबन 90,000/- रूपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इस दौरान विवेचना प्राप्त हुये साक्ष्यो के आधार पर कुछ सूचना प्राप्त हुई । जो निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। जो मोटर साईकल क्रमांक MP-21-MM-2263 स्टारसिटी आरोपी सुनील कुमार उर्फ बोदा राठौर निवासी बिसानी हाल झुर्री टोला थाना कुठला के कब्जे से समक्ष गवाहान मोटर साईखल क्रमांक MP-21-MM-2263 स्टारसिटी जप्त किया गया ।

उक्त आरोपी से सघन पूछताछ करने पर थाना कुठला के अपराध क्रमांक 874/23 धारा 457,380 ता.हि. मे चोरी हुयी मोटर साईकल क्रमांक MP-21-MR-5447 स्पलेण्डर को आरोपी सचिन बर्मन पिता काशी राम बर्मन उम्र 19 साल एवं विक्की उर्फ विजेन्द्र पटैल पिता आनन्द पटैल उम्र 19 साल दोनो निवासी पटेरा थाना रीठी जिला कटनी के कब्जे से समक्ष गवाहान जप्त किया गया है ।

चोरी की योजना बनाने के आरोपी से जप्त मशरूका –

(1) स्पलेण्डर मोटर साईकल क्रमांक MP-21-MR-5447

(2) स्टारसिटी मोटर साईकल क्रमांक MP-21-MM-2263 जुमला किमती करीबन 1,85,000/- रूपये का मशरूका का बरामद किया गया ।

*पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका –* थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे , सउनि रवि शुक्ला, आरक्षक 496 विजय की विशेष भूमिका रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!