शनिवार से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लगातार चार दिन और जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर में लगातार पांच दिन अवकाश रहेगा
*शनिवार से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लगातार चार दिन और जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर में लगातार पांच दिन अवकाश रहेग…*
*न्यायालयों में अवकाशों का दौर….*
*इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया है कि शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में अवकाश रहेगा। 21 को तृतीय-शनिवार,22 को रविवार,23 को महानवमी और 24 को दशहरा (विजयादशमी) के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला व सत्र न्यायालयों में अवकाश रहेगा।*
*
कचोलिया ने बताया है कि जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर और उसके अधीनस्थ न्यायालयों में दशहरे के दूसरे दिन 25/10/2023 को स्थानीय अवकाश रहेगा। लेकिन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ – इन्दौर में दशहरे के दूसरे दिन अवकाश नहीं रहेगा और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में 25/10/2023 को कामकाज होगा।*
*गोपाल कचोलिया 9827094681 अध्यक्ष- इन्दौर अभिभा
षक संघ*