लोकेशन गैरतगंज जिला रायसेन
संवाददाता गौरव व्यास
हिंदू उत्सव समिति गैरतगंज के अध्यक्ष बने देवेंद्र पटेल निर्विरोध
हिंदू उत्सव समिति के चुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र पटेल कस्बा को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इसके पूर्व ठेका पर हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू उत्सव समिति संरक्षक मंडल एवं सीरीज राम जानकी मंदिर समिति ने आपसी सहमति से निर्णय लिया यह पूरी कार्रवाई समिति के संरक्षक मंडल से सुरेश नायक हरिकृष्ण गौर जवाहर चंद्रवंशी रामकृपाल श्रीवास्तव मुकेश शर्मा श्री राम ठाकुर संतोष राय अशोक ठाकुर मामा गगन राजपूत मानसिंह भरा राजीव पचोली सटीं सरदार विशेष रूप से मौजूद रहे अध्यक्ष पद पर चुने गए कस्बा पटेल देवेंद्र पटेल को सभी लोगों ने बधाईयां दी